गांधी जी की पुण्यतिथि पर शासकीय महाविद्यालय कुरई में मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन हुआ
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई मद्यपान तथा मादक पदार्थ द्रव्यों के सेवन की नशा प्रवृत्ति की रोकथाम, दुष्परिणामों से युवाओं और समाज को अवगत कराना और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान मादक द्रव्यों एवं मदिरापान त्यागने का संकल्प दिलाकर विद्यार्थियों से संकल्प पत्र भरवाए गए। आयोजन के दौरान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विजेंद्र एड़पाचे, मनीष श्री नाग, प्रभु उईके,विशाल डहरवाल,गोपाल शनिचरे, डॉ तीजेश्वरी पारधी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार की उपस्थिति रही।
Tags
शिक्षा समाचार