आगामी 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा
सुल्तानपुर। जिले में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाने के साथ-साथ शपथ भी दिलाई गई। सीएमओ डॉक्टर भारत भूषण ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2026 का पखवाड़ा चलाया जाएगा जिसमें सभी जन सामान्य को कुष्ठ के प्रति जागरूक किया जाए और कुष्ठ न छिपाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। कुष्ठ के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए कि शुरुआती दौर में यदि कुष्ठ की जानकारी मिल जाए तो इसका आसानी से उपचार संभव है और इससे आसानी से निजात मिल सकती है एवं विकलांगता से बचा जा सकता है। सीएमओ ने बताया कि कुष्ठ की दवा एमडीटी समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है। इस जागरूकता अभियान की सफलता की जिम्मेदारी जनपद के सभी चिकित्सा अधीक्षकों एवं कर्मचारियों को सौंपी गई है ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। सीएमओ ने बताया कि जागरूकता अभियान की सफलता के लिए सभी संसाधनों, धार्मिक, राजनीतिक और शैक्षिक क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा ताकि इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके। इस अवसर पर जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ आर कनौजिया, उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरेंद्र वरुण, जिला मलेरिया अधिकारी बंसीलाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार यादव, अनिल कुमार डीसीपीएम, रविंद्र प्रसाद एचई, केके श्रीवास्तव एनएमए आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार