WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने खुरहंड में पढ़ाया सनातन का पाठ एवं सदर विधायक के आवास पर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ में लिया हिस्सा

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने खुरहंड में पढ़ाया सनातन का पाठ एवं सदर विधायक के आवास पर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ में लिया हिस्सा

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला
बांदा। भव्य दिव्य हनुमंत कथा के दस दिन बाद ही एक बार फिर से बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुरहंड स्टेशन स्थित सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के आवास पर आयोजित सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और हिंदुओं को एकजुटता पाठ पढ़ाया। कहा कि मुसलमानों को गाली देने से नहीं बल्कि हिंदुओं को अपनी कुरीतियां सुधारने से भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। उन्होंने मंच से ही सभी श्रद्धालुओं को आगामी 15 फरवरी को आयोजित सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का आमंत्रण दिया और अपने आशीर्वचनों से सभी को लाभांवित किया। 
मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर स्थित खुरहंड स्टेशन में दो अलग-अलग पंडालों में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान चालीसा पाठ के साथ श्रद्धालुओं की अर्जी लगाई। कहा कि जीवन में सुखी रहने के लिए क्षमा को अंगीकार करना चाहिए। उन्होंने लोगों को क्षमा करने और मांगने की कला सीखने की नसीहत दी। कहा कि क्षमा करना और मांगना दोनों ही सीख गए तो किसी दरबार में अर्जी लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सनातन की कमियों को दूर करने की नसीहत देते जात-पांत की करो विदाई-हम सब हिंदू भाई-भाई का नारा बुलंद किया। कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक एक व्यक्ति को हनुमान जी बनना पड़ेगा। बागेश्वरधाम सरकार ने खुरहंड निवासी दो बालकों को मंच पर बुलाकर दुलार किया और उसके साथ विनोद करते हुए अपने अंदाज में कहा कि ठठरी के बरे हमाओ चेला बन जा। वहीं भीड़ में बैठे एक बुजुर्ग को भी मंच पर बुलवाया और उन्हें अपने बगल के सोफे पर बैठाया। इसके बाद उन्होंने हनुमान चालीसा पाठ के साथ सभी की सामूहिक अर्जी लगवाई और बालाजी सरकार की कृपा प्रदान कराई। इसके पहले बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री ने खुरहंड स्टेशन स्थित कैलाशेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। भगवान कैलाशेश्वर महादेव का विधिवत रुद्राभिषेक करके रुद्रावतार हनुमान जी की आराधना की। इसके बाद बागेश्वरधाम सरकार ने दूसरे पंडाल में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ को संबोधित किया और उन्हें भी सुखी जीवन जीने का मंत्र समझाया। बागेश्वरधाम सरकार ने सभी श्रद्धालुओं को मंच से ही 15 फरवरी को बागेश्वरधाम गढ़ा में आयोजित होने वाले तीन सौ कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इसके पहले अयोध्याधाम स्थित हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी महराज ने श्रद्धालुओं काे संबोधित किया और उन्हें एकजुट होकर हिंदू राष्ट्र बनाने के काम में बागेश्वरधाम सरकार का सहयोगी बनने का आह्वान किया। इस मौके पर कुरसेजाधाम के महंत परमेश्वरदास, नागाबाबा आश्रम के चेतन ब्रह्मचारी, कबीर आश्रम भरखरी के महंत समेत तमाम साधु संत मंचासीन रहे। 
सदर विधायक को बताया धर्मनिष्ठ व सनातन प्रेमी
बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री ने सदर विधायक के आवास पर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ में न सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि कैलाशेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। बागेश्वरधाम सरकार ने अपने संबोधन में सदर विधायक को धर्मनिष्ठ व सनातन प्रेमी बताया। कहा कि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी संतों की सेवा और ईश्वर में अटूट निष्ठा रखने वाले हैं। उनके ऊपर स्वयं महादेव और रुद्रावतार हनुमान जी की कृपा है। बागेश्वरधाम सरकार ने इसी वर्ष में खुरहंड क्षेत्र में भव्य कथा सुनाने का ऐलान किया। कहा कि जल्द ही वह खुरहंड क्षेत्र में हनुमंत कथा सुनाने आएंगे। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बांदा में बागेश्वरधाम सेवा समिति का गठन कर हिंदू कन्या विवाह सम्मेलन में शामिल होने का ऐलान किया। कहा कि क्षेत्र के श्रद्धालुओं की टीमें बागेश्वरधाम पहुंचकर कार्यक्रम की सफलता का हिस्सा बनेंगे और बागेश्वर बालाजी के साथ ही पं.धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال