WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

प्रथम रेफरल इकाइयों पर सीजर ऑपरेशन कम होने पर सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश

प्रथम रेफरल इकाइयों पर सीजर ऑपरेशन कम होने पर सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश 

केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर 30 जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत प्रथम रेफरल इकाईयां (एफआरयू) पर सीजर आपरेशन, महिला नसबन्दी, ई-संजीवनी ओपीडी, आभा आईडी, सैम-मैम बच्चों की स्थिति, बॉयोमेडिकल वेस्ट, आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रगति, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की प्रगति, आशा द्वारा आईडी निर्माण, मैटरनल डेथ, टी.बी. केस डिडक्शन, क्वालिटी इंश्योरेंस, मेडिकल मोबाइल यूनिट, एच.आई.वी. टेस्ट, सी.एच.ओ. अटेंडेंस, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, मेडिकल उपकरण की खरीद आदि कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गयी।
   मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा इस माह सीजर आपरेशन कम होने पर उन्होंने निर्देशित किया कि सप्ताहवार प्लान बनाकर फालोअप कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक बुधवार को अपनी प्लान लिस्ट जरूर भेज दें। उन्होंने परिवार कल्याण के अन्तर्गत सी.एच.सी. करौंदीकला में महिला नसबन्दी कम होने पर सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने ई-संजीवनी ओ0पी0डी0 सी.एच.सी. कुड़वार व धनपतगंज में कम होने पर सम्बन्धित को लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिये। उन्होंने आशा द्वारा आभा आईडी निर्माण में सी.एच.सी. करौदीकला व धनपतगंज में कम होने पर सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बॉयोमेडिकल वेस्टेज को उचित स्थान या मानक के अनुरूप ही डिस्पोज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सैम-मैम बच्चों की संख्या कुल कितनी है, गत माह कुल कितने रिकवर हुये से सम्बन्धित डाटा उपलब्ध करायें। उन्होंने समीक्षा के दौरान अन्य विभिन्न सेक्टरों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक से पहले सभी लक्ष्य के सापेक्ष अपनी प्रगति लायें। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित अधिकारी व चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال