पूरे भक्तिभाव से बुलडोजर से सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन
देवरिया। खुखुन्दू क्षेत्र के मुसैला बुजुर्ग के न्यू स्टार क्लब मुसैला द्वारा सरस्वती मां के प्रतिमा के विसर्जन बुलडोजर को दुल्हन की तरह से सजाकर सवार किया। जिसको पूरे ग्राम पंचायत में भक्ति भाव से डीजे पर थिरकते हुए भ्रमण किया। भ्रमण करने के बाद नदावर घट पर विसर्जन क लिए रवाना किया। पूर्व ग्राम प्रधान मोहन प्रसाद ने बताया कि यह हमारे गांव युवकों द्वारा भक्ति भावना से माता जी को बुलडोजर पर सजाकर ऊंचा स्थान दिया गया। इस कमेटी में पूर्व प्रधान राजकुमार गोड, राम प्रताप यादव, सत्य प्रकाश, बिट्टू यादव, प्रकाश यादव, नारद यादव, राकेश यादव, गोपी यादव, गोलू यादव, आदित्य,, बलवंत, आकाश ने मूर्ति को यह रूप दिया है। इसी प्रकार बजरंग क्लब बहादुरपुर, खुखुन्दू क्षेत्र की सभी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए रवाना किया गया।
Tags
विविध समाचार