नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय अलीगंज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
लखनऊ। स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में दिनांक 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने राष्ट्र ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के साथ ही झंडा गीत तथा वंदे मातरम का सस्वर पाठ भी किया गया। इस अवसर पर एन सी सी की छात्राओं ने लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया तथा तिरंगे को सलामी दी। समारोह का संचालन कर रहीं प्रोफेसर पूनम वर्मा ने निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर बी एल शर्मा के संदेश का वाचन किया। राजनीति विज्ञान के शिक्षक प्रोफेसर संजय बरनवाल ने गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने छात्राओं का आह्वान किया कि वो अपनी शिक्षा पूर्ण करके राष्ट्र निर्माण के कार्यो में जुटे। समारोह को डाक्टर राजीव यादव, डाक्टर विशाल प्रताप सिंह, डाक्टर जितेंद्र दुबे सहित अनेक शिक्षकों ने संबोधित किया। समारोह के अंतर्गत महाविद्यालय में वृक्षारोपण भी हुआ तथा खेल कूद प्रतियोगिताएं भी सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों देश भक्ति पूर्ण गीतों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
Tags
विविध समाचार