गणतंत्र दिवस पर कुड़ारी ग्राम में सेवा, संस्कार और स्वच्छता का प्रेरणादायक संगम
सिवनी। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कुड़ारी ग्राम में सेवा, संस्कार और सामाजिक एकता का प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ारी के परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं एवं आसपास के ग्रामों से पधारे माताओं-बहनों, छोटे-बड़े भाईयों तथा बुजुर्गों को भंडारा प्रसाद कराया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सेवा भावना के साथ-साथ समाज को सकारात्मक संदेश देना रहा। बच्चों के लिए प्रेम, सहयोग और अपनापन के साथ भंडारा तैयार किया गया। जब स्वयंसेवकों द्वारा अपने हाथों से परोसा गया भोजन बच्चों की थाली तक पहुँचा, तो उनके चेहरों पर खिली मुस्कान ही आयोजनकर्ताओं की सबसे बड़ी खुशी बन गई।
सिर्फ बच्चे ही नहीं, गांव के बुजुर्गों ने भी स्नेह और सम्मान के साथ प्रसाद ग्रहण किया। उनके आशीर्वाद भरे शब्दों ने इस गणतंत्र दिवस को और भी विशेष बना दिया। कार्यक्रम के दौरान सेवा कार्य में सहयोग करने वाले युवाओं को मंच के माध्यम से तिलक व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवा में सक्रिय युवा रहे अंकुश नाग, अंकित बघेल, अविनाश बघेल, सत्यम सल्लाम, विनय बघेल, नितेश सल्लाम, रितेश डेहरिया, विजय बर्मन, रोहित विश्वकर्मा, अक्षय डेहरिया, अनुराग धुर्वे, गगन बर्मन, नवी कुरैशी, लक्ष्मण कहार, दिलीप बर्मन एवं सोनू डेहरिया। युवाओं ने बताया कि वे केवल राष्ट्रीय पर्वों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि गांव में स्वच्छता को लेकर भी निरंतर पहल कर रहे हैं। टीम द्वारा सप्ताह में एक दिन सामूहिक साफ-सफाई अभियान चलाया जाता है, जिससे गांव को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजकों ने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास ही गांव को जोड़ते हैं, दिलों को मिलाते हैं और सच्ची देशभक्ति का अर्थ समझाते हैं। अंत में सभी ने सेवा, एकता और मानवता की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
Tags
विविध समाचार