खेरमाई मंदिर में राम कथा एवं हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन
कुड़ारी/सिवनी। 27 जनवरी 2026 को खेरमाई मंदिर प्रांगण में आयोजित राम कथा के साथ ही एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन एवं विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मातृशक्ति वक्ता के रूप में योग शक्ति बीके आस्था दीदी जी उपस्थित रहीं। मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी श्री श्रद्धानंद बलवंतानंद जी महाराज ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से धर्म, संस्कृति और राष्ट्रभाव की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पधारे श्री विश्वनाथ जी ने संघ के शताब्दी वर्ष (100 वर्ष) के अवसर पर संघ के संघर्ष, राष्ट्र सेवा, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता विषय पर विस्तार से विचार रखे। कार्यक्रम में राम कथा के माध्यम से धर्म, मर्यादा और संस्कार का सुंदर संदेश दिया गया। आयोजन उपरांत श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद भंडारा का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सभी वर्गों के समाज के लोग, सनातनी बंधु, संतजन, व्यापारी वर्ग, पितृशक्ति, मातृशक्ति, युवा भाई-बहन एवं बाल गोपाल बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी श्रद्धालुओं, संतजनों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से यह धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ।
Tags
विविध समाचार