सार्वजनिक मंदिर पर हमला, मूर्तियां तोड़ीं, शिवलिंग फेंका, गांव में भारी आक्रोश
अमेठी। रामनगर कॉलोनी मजरे भिखीपुर, थाना इन्हौना क्षेत्र में सार्वजनिक मंदिर को निशाना बनाकर की गई तोड़फोड़ से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है। मंदिर में लगी माता दुर्गा, हनुमान जी, भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की करीब 20 टाइल्स फोटो को गांव के ही कुछ लोगों ने तोड़कर टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया। ग्रामीणों के अनुसार आरोप है कि यह कृत्य शिव कैलाश पुत्र स्वर्गीय शीतल प्रसाद, गुड्डू पुत्र स्वर्गीय रामदास, जगदीश पुत्र शीतला प्रसाद, राधेश्याम लाल पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन, रामदेव बड़े पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद और मनीराम पुत्र स्वर्गीय जगदेव द्वारा मिलकर किया गया। यहीं नहीं, मंदिर परिसर में पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग की मूर्ति को भी उखाड़कर फेंक दिया गया। इतना ही नहीं, पास में स्थित शीतला माता के मंदिर को भी तोड़ने की खुली धमकी देने का आरोप है, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। घटना से आहत ग्रामीणों ने थाना इन्हौना में लिखित प्रार्थना पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में बब्लू, राजकुमार, श्यामलाल, जगन्नाथ, नन्हू, विनोद, राज, गंगाराम, प्रमोद, कन्हैया, दिलीप कुमार, रामराज, राजू, हरिराम, शिवमंगल, रामनरेश, धर्मराज, तेज बहादुर, सियाराम, अशोक कुमार, अयोध्या प्रसाद और भानु शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक धार्मिक स्थल पर हमला सीधे तौर पर आस्था पर हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
Tags
विविध समाचार