WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

गौरीगंज में गोकशी की साजिश नाकाम, उपकरणों का जखीरा बरामद

गौरीगंज में गोकशी की साजिश नाकाम, उपकरणों का जखीरा बरामद

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। जनपद में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अमेठी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गौरीगंज थाना क्षेत्र के रोहसी गांव में गोकशी की योजना बना रहे पति-पत्नी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। देर रात की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रोहसी गांव में नाले के किनारे कुछ लोग गोकशी की तैयारी कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए गौरीगंज पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सतर्कता के चलते दो लोगों को मौके से ही दबोच लिया गया।पूछताछ में आरोपियों की पहचान मोहर्रम अली पुत्र मेहंदी हसन और उसकी पत्नी आयशा बानो, निवासी रोहसी गांव के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक दोनों एक बछड़े को काटने की योजना बना चुके थे और उसे जमीन पर लिटा दिया गया था। इससे पहले कि वे अपने मंसूबों में सफल हो पाते, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।मौके से पुलिस ने गोकशी में प्रयुक्त होने वाले एक लकड़ी का ठीहा, लोहे का चापड़, तराजू, प्लास्टिक का झोला, पॉलिथीन और रस्सी सहित अन्य सामग्री बरामद की है। बरामद उपकरणों से यह स्पष्ट होता है कि गोकशी की पूरी तैयारी की जा चुकी थी।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال