रिश्तो का कत्ल: आठ बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, भतीजा ही बना चाचा का कातिल
सुल्तानपुर। जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत चुनहा गांव में चाचा भतीजे की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया।आपसी विवाद के दौरान चाचा और भतीजे आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान चाचा और चाची को गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने चाचा को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घटना में शामिल भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भतीजे से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। मृतक के परिवार में आठ बच्चे हैं। आठ बच्चों में तीन बच्चों को आंख से नहीं दीखाई देता पिता की मौत से बच्चों के सिर से साया उठ गया। परिवार के सामने पालन-पोषण की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। बच्चे सदमे में हैं और घर में मातम पसरा है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मदद की मांग की है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।आपसी रंजिश ने एक परिवार को तबाह कर दिया। रिश्तों की लड़ाई जानलेवा साबित हुई। पुलिस का कहना है कि कानून के अनुसार कार्रवाई जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Tags
अपराध समाचार