पूर्व एमएलसी दीपक सिंह हिरासत में, प्रयागराज जाते समय पुलिस ने रोका
अयोध्या प्रकरण से जुड़े मामले में पूछताछ, सर्किट हाउस में घंटों बैठे रहे पूर्व एमएलसी
अमेठी। कांग्रेस के पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दीपक सिंह को बुधवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वह प्रयागराज की ओर जा रहे थे, तभी अमेठी पुलिस ने उन्हें रोककर एहतियातन हिरासत में लिया। यह कार्रवाई अयोध्या से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए की गई बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह को पुलिस ने सर्किट हाउस में बैठाया, जहां उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और पुलिस बल तैनात रहा। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हलचल मच गई।बताया जा रहा है कि प्रशासन को आशंका थी कि प्रयागराज पहुंचने पर कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसी को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।पूछताछ के दौरान दीपक सिंह ने कहा कि वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने जा रहे थे, लेकिन उन्हें रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हिरासत का उद्देश्य केवल पूछताछ और शांति व्यवस्था बनाए रखना है, न कि किसी को परेशान करना। इस घटना के बाद जिले के राजनीतिक माहौल में गर्माहट देखी जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं, जबकि प्रशासन कानून-व्यवस्था को सर्वोपरि बताते हुए अपनी कार्रवाई को सही ठहरा रहा है।
Tags
विविध समाचार