सुल्तानपुर में कांटे की होगी विधान परिषद की चुनावी जंग

सुल्तानपुर में कांटे की होगी विधान परिषद की चुनावी जंग

केएमबी रुखसार अहमद




सुल्तानपुर। जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी से एमएलसी पद की प्रत्याशीअमेठी जिले के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व सपा से वर्तमान विधायक रामराजी की बहू मैदान में है तो वहीं दूसरी तरफ चार बार एमएलसी रह चुके शैलेंद्र प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर मैदान में हैं। बताते चलें कि शैलेंद्र प्रताप सिंह एक बार निर्दलीय एक बार जनता दल तो दो बार समाजवादी पार्टी से एमएलसी रह चुके हैं। हाल ही में सपा का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए तो वही पार्टी ने विश्वास जताते हुए सुल्तानपुर अमेठी से शैलेंद्र प्रताप सिंह को बनाया अपना प्रत्याशी।यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि कौन होगा विजयी औऱ किसके सिर पर सजेगा ताज। सुल्तानपुर अमेठी विधान परिषद सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3893 है जिसमें सुल्तानपुर के 2219 तो अमेठी जिले के 1674 मतदाता शामिल हैं। विधान परिषद चुनाव में लोकसभा सदस्य, विधानसभा सदस्य, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य जिला पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य ग्राम प्रधान को विधान परिषद मतदाता सूची में शामिल किया गया है। सुल्तानपुर में 15 अमेठी जिले के 13 मतदान केंद्रों समेत 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 9 अप्रैल को जनप्रतिनिधियों द्वारा मतदान किया जाएगा। 12 अप्रैल की मतगड़ना के पश्चात ही स्थिति साफ हो सकेगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال