शासकीय महाविद्यालय कुरई में लैपटॉप के माध्यम से दिखाया गया राज्य स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम
सिवनी। युवा संवाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद कर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रिमोट का बटन दबाकर किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पुस्तिका "नई शिक्षा-नई उड़ान" व स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना की पत्रिका "उत्कर्ष" का विमोचन किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम के दौरान सफलता की कहानी वृत्तचित्र का प्रदर्शन एवम डिजी लॉकर का शुभारम्भ रिमोट का बटन दबाकर मुख्यमंत्री ने किया। इस युवा संवाद कार्यक्रम का महाविद्यालय में जनपद पंचायत के कॉन्फ्रेंस हाल में लैपटॉप के माध्यम से विद्यार्थियों को दिखाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य बीएस बघेल, डॉ श्रुति अवस्थी, पवन कुमार सोनिक, डॉ अखिलेश शेंडे, जयप्रकाश मेरावी, डॉ कंचनबाला डावर, श्रीमती तीजेश्वरी पारधी, डॉ मधु भदौरिया, संतोष चंचल, अलका नागले, योगेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम को दिखाने की व्यवस्था को बनाने में विद्यार्थियों में शिवम शिव, रोहित मरकाम, शैलेश भलावी, शिफा अंजुम, निकिता नागवंशी इत्यादि का योगदान रहा। इस युवा संवाद से महाविद्यालय के विद्यार्थी लाभान्वित हुए। सभी ने उत्साह व तन्मयता से युवा संवाद कार्यक्रम को सुना और जीवन में उत्कर्ष की और बढ़ने का संकल्प किया। टीपीओ और कार्यक्रम प्रभारी प्रो पंकज गहरवार ने सभी का आभार प्रकट किया।
expr:data-identifier='data:post.id'