हर साल की तरह इस साल भी भुलकी सरीफ में धूमधाम से मनाया गया 25 वा सालाना उर्स
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। हर साल की तरह इस साल भी फैजाबाद प्रयागराज बाईपास स्थित भुलकी सरीफ मौलाना मोहम्मद सलीम साहब की दरगाह पर धूमधाम से 25 वा सालाना उर्स मनाया गया। अफजल कुरैश उर्फ बाबुल पहलवान जिला संयोजक बामसेफ ने बताया पिछले 24 सालों से लगातार मौलाना सलीम साहब की दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन किया जाता है जिसमें दूरदराज से लोग शिरकत करते हैं। अफजल कुरैश ने कहा कि इस साल भी 25 वें सालाना उर्स के मौके पर मजार शरीफ पर गागर व चादर चढ़ाकर उर्स का आगाज किया गया जिसमें मौलाना मो सलीम रहमतुल्लाह अल्हे के खादिम फौजी सदारुदीन हाफिज व कारी उबैद रजा कादरी एडवोकेट जावेद अख्तर बेलाल अहमद बाबुल पहलवान मास्टर मो सफीक मो मोईद्द मास्टर इरफानी हाजी सज्जन मुअज्जिन मौलाना मो अहमद वारसी मौलाना मो मंजूर साहब सैय्यद नियाज़ अशरफ साहब मुफ्ती अकील अहमद कादरी मुफ्ती मोहम्मद रमजान साहब रिजवान प्रधान भुलकी मौलाना अब्दुल लतीफ साहब इमाम जामा मस्जिद ने शिरकत किया।
expr:data-identifier='data:post.id'