2

पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरा मूलनिवासी आदिवासी

पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरा मूलनिवासी आदिवासी

केएमबी ब्यूरो विनोद मरकाम 

सिवनी। म0प्र0 मूलनिवासी आदिवासी संघर्ष समिति के तत्वधान में 9 मई 2022 को सिवनी को बंद किया गया। सिवनी जिले की तहसील कुरई ग्राम सिमरिया ग्राम पंचायत सागर के आदिवासी परिवार के धनसा इनवाती उम्र 45 वर्ष के लगभग मृतक संपत बट्टी सागर, मृतक ब्रिजेश वट्टी सिमरिया ग्राम पंचायत सागर घायल को बुधवार 2 मई की रात को योजनाबद्ध तरीके से ब्रह्मांडवादी आतंकवादी संगठनों आरएसएस बजरंग दल और श्रीराम सेना के 20-25 गुंडों के द्वारा गोकशी की बेबुनियाद शक के आधार पर आदिवासी परिवार के घर में घुसकर पीटते हुए बाहर निकालकर जानलेवा हमला करते हुए दो व्यक्तियों को पीट-पीटकर मार ही डाला और तीसरे को पीट पीटकर घायल कर दिया गया। पीड़ित परिवार की महिलाओं के साथ भी अभद्र अश्लीलता पूर्व मारपीट की गई। उक्त जघन्य और हत्या पुलिस चौकी बादल पर की पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में पारित की गई जिसमें समस्त मूलनिवासी आदिवासी बहुजन समाज अनुसूचित जाति जनजाति ओबीसी और मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध आहत और आक्रोशित होकर ऐसे आतंकी संगठनों तथाकथित राजनीतिक दलों और जिला प्रशासन की घोर निंदा करता है तथा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 9 मई दिनांक सोमवार को मूलनिवासी आदिवासी संगठन संगठन समिति एवं सिवनी जिले के सभी सामाजिक संगठनों के समर्थन पर जिला सिवनी बंद का आह्वान किया गया है। अतः सभी मूलनिवासी बहुजन समाज के बुद्धिजीवी समाजसेवी को छात्र-छात्राओं बेरोजगार युवाओं मूलनिवासी महिलाओं किसानों वकीलों व्यापारियों तथा जनता से अपील है कि इंसाफ कायम रखने के लिए और जालिमों के जुलम को रोकने के लिए एक दिवसी जिला बंद को तन मन धन से सहयोग प्रदान करते हुए सफल बनाने को लेकर यह आंदोलन किया गया। अतः इस आंदोलन में मुख्य रूप से 10 मांगे प्रशासन से रखी गई है जिसमें प्रमुख रुप से मांगे हैं (1)ग्राम सिमरिया के पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से तत्काल दिया जाए तथा पीड़ित परिवार के आश्रितों को स्थाई शास की नौकरी तत्काल दिलाए।(2)जगह हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए और पीड़ित परिवारों को तत्काल पुलिस सुरक्षा प्रदान किया जाए
(3)आरोपी गणों पर धारा 147 148 149 211 120b 302 307 354 एससी एसटी एक्ट भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज किया जाए(4)पीड़ित परिवार की महिलाओं के साथ हमलावरों द्वारा मारपीट अभद्र और अश्लीलता की गई है इसलिए उनकी अलग से एक एफ आई आर दर्ज कराई जाए (5)जिला कलेक्टर सिवनी एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी को जिले में बढ़ रहे अपराध के लिए जिम्मेदार मानते हुए तत्काल हटाया जाए तथा पुलिस की लापरवाही और  अपराध की जिम्मेदारी पुलिस पर अपराधिक मामला दर्ज किया जाए 6)जिला कलेक्टर सिवनी एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी को जिले में बढ़ रहे अपराध के लिए जिम्मेदार मानते हुए तत्काल हटाया जाए तथा पुलिस की लापरवाही और निरंकुशता पर जिम्मेदार पुलिस पर अपराधिक मामला दर्ज किया जाए (7)अपराधरूपी गणों के अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए आरोपी गणों पर दर्ज मामले की तत्काल सुनवाई हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दोषियों को जगन हत्या जैसे अपराध के लिए मृत्युदंड में दंडित किया जाए (8)आरोपी गणों के संगठन आर एस एस बजरंग दल श्रीराम सेना प्रमुखों को अपराध करित करने के लिए समाज में विद्रोह फैलाने के अपराध में गिरफ्तार किया जाए तथा ऐसे आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए (9)पीड़ित परिवारों की महिलाओं को तत्काल सुरक्षित प्रदान किया जाए सुरक्षा प्रदान किया जाए इस जघन्य हत्याकांड से पीड़ित बृजेश भट्टी को सुरक्षा एवं ₹1000000 की आर्थिक सहायता राशि तत्काल प्रभाव से प्रदान किया जाए।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6