एमकेडी एजुकेशनल एकेडमी में माँ केशव देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई
प्रतापगढ़। एमकेडी एजुकेशनल एकेडमी में माँ केशव देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई। विद्यालय के प्रबन्धक मनीष मिश्र मारुत एडवोकेट ने बच्चों से कहा शिक्षा जीवन का आधार है कड़ी मेहनत अनुशासन से जीवन मे दुनिया के सभी असम्भव कार्य को सम्भव कर सकते हो जिससे आत्म बल बढ़ेगा। अपने आदर्श महापुरुषों पुरखों से प्रेरणा लेकर सदैव आगे बढ़ना चाहिए।। जिस प्रकार बिना उद्यम के सोते शेर के मुख में मृग नही जाता उसी प्रकार बिन संघर्ष श्रम के कोई मनोकामना पुर्ण नही होती । इस लिए जिंदगी में लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ो सफलता अवश्य मिलेगी, जिसके उपरांत राहगीरों को विद्यालय परिवार द्वारा शर्बत वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार के बच्चे शिक्षक सहित क्षेत्रीय स्नेही सहयोगी बन्धु उपस्थित रहे। राम निवास शुक्ल शिव शंकर द्विवेदी शिवकांत शुक्ल, सन्दीप सिंह, शिवम सिंह प्रमोद द्विवेदी मुंशीलाल पटेल बंशीलाल पटेल अक्षय लाल, प्रभाकर, सागर पर्यान्शु सौरभ विश्वकर्मा, हिमांशु मोदनवाल, ज्ञानप्रकाश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार