अंतरराष्ट्रीय योगदिवस के उपलक्ष्य में ब्लाक इकाई दूबेपुर में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
केएमबी रुक्सार अहमद
सुल्तानपुर। 21 जून 2022 अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस के शुभ अवसर पर विकास खण्ड मुख्यालय दूबेपुर के परिसर मे प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ डिंपल सिंह की गरिमामय उपस्थिति में खंड विकास अधिकारी दुबेपुर सत्यनारायण सिंह लेखाकार संजय कुमार पांडे लेखाकार राम सेवक यादव सहायक विकास अधिकारी पंचायत चंद्र भूषण दुबे संयुक्त खंड विकास अधिकारी इशरत रोमेल सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी राम कृष्ण यादव सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ संजय यादव प्रभारी सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अभिषेक गिरी आदि उपस्थित होकर योग कार्यक्रम में प्रतिभाग संजय पांडेय ने प्रशिक्षक के रूप में महती भूमिका निभाई। पर्वतासन मुंडकासन, भुजंगासन, शवासन, बटरफ्लाई, भास्तिका, त्रिकोणासन, हलासन, शलभासन, सिंहदहाड़, कपाल भाती आदि कई आसन तथा योग क्रियाएं कराई गई। प्रमुख प्रतिनिधि के द्वारा प्रतिदिन योग करने तथा निरोग रहने की आदत डालने पर जोर दिया गया। खंड विकास अधिकारी ने सभी से वैज्ञानिक प्रक्रिया व योग से होने वाले शारीरिक मानसिक तथा आध्यात्मिक लाभ हो से भी अवगत कराया गया। संजय पांडे के द्वारा अंत में योग शिविर की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि योग से आध्यात्मिक व शारीरिक शक्तियों में वृद्धि होती है तथा मनुष्य अपने वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल होता है। सभी के प्रति प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योग शिविर के समापन की घोषणा की गई।
Tags
विविध समाचार