शासकीय महाविद्यालय कुरई में आयोजित हुई यूथ पंचायत
सिवनी। यूथ पंचायत के लिए चयनित स्क्रीनिंग सेंटर शासकीय महाविद्यालय कुरई में स्वाधीनता के अमृत वर्ष पर म0प्र0 की पावन धरा पर जन्में वीर सपूत चन्द्रशेखर आजाद की 116वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनके योगदान को स्मरण करते हुए युवाओं के बीच 16 जुलाई 2022 को युवा पंचायत का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरूआत प्राचार्य बीएस बघेल व समस्त स्टाॅफ की उपस्थिति में मां सरस्वती के पूजन अर्चन व शहीद चन्द्रशेखर आजाद की छायाप्रति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हुई।इस अवसर पर प्राचार्या बीएस बघेल ने युवा पंचायत के लिए में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। यूथ पंचायत का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पंकज गहरवार ने किया। कार्यक्रम में आगे प्रतिभागियों ने विषय पर अपना पक्ष रखा। इस युवा पंचायत से युवाओं में सार्थक परिसंवाद, सामूहिक चिंतन, सर्वसम्मति से कार्य का निष्पादन, सहिष्णुता जैसी स्वस्थ्य लोकतांत्रिक प्रवृत्ति व नेतृत्व क्षमता विकसित हुई। सभी प्रतिभागियों के व्याख्यान के पश्चात निर्णायकों ने परिणाम की घोषणा की। चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर 18 जुलाई को यूथ पंचायत में हिस्सा लेगें। इस युवा पंचायत को सफल बनाने में समस्त स्टाॅफ जिनमें पवन सोनिक, डाॅ. श्रुति अवस्थी, डाॅ. मधु भदौरिया, डाॅ. अखिलेश शेन्डे, डाॅ. कंचनबाला डावर, जयप्रकाश मेरावी, संतोष कुमार चंचल, डाॅ. राजेश चैरसिया, योगेश कुमार तिवारी, अलका नागले, डाॅ. सतीश कुमार झारिया, अंकित गोयनर, तीजेश्वरी पारधी एवं बेबी रेहाना अंसारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Tags
शिक्षा समाचार