विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

युवा महापंचायत भोपाल का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में दिखाया गया

युवा महापंचायत भोपाल का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में दिखाया गया

केएमबी रोहित मरकाम

सिवनी। स्वाधीनता के अमृत वर्ष पर म.प्र. की पावन धरा पर जन्में वीर सपूत चन्द्रशेखर आजाद की 116वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनके योगदान को स्मरण करते हुए राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत 2022 का राज्य स्तरीय आयोजन दिनांक 23-24 जुलाई 2022 को आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में लैपटाॅप के माध्यम से दिखाया गया। राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत शुभारंभ अवसर पर युवा बाइकर्स ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मातृभूमि ‘भाबरा’ से लाई गयी पवित्र मिट्टी और जलकलश मानीय मुख्यमंत्री को सौंपा। बाइकर्स की टीम में शामिल श्रेयसी अग्रवाल ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद की भूमि हमें छूने का मौका मिला हम सभी गर्व से भरे हुए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा यूथ महापंचायत 2022 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आगे 24 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए विद्यार्थियों ने यूथ महापंचायत में विभिन्न विषयों जैसे- मेरा म.प्र. मेरा गौरव, सामाजिक कारण के लिए युवाः सामाजिक विकास के लिए युवा भावना को दिशा देना, म.प्र. खेलों के युवा चैंपिंयनः म.प्र. की वास्तविक क्षमता का एहसास, लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका इत्यादि विषयों पर अपने विचार रखे। निश्चित ही इस युवा पंचायत ने अपने उद्देश्यों को प्राप्त किया। इससे युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना, विचारों का आदान-प्रदान, सामूहिक चिंतन, नेतृत्व क्षमता, सहिष्णुता जैसी स्वस्थ्य लोकतांत्रिक प्रवृत्ति विकसित हुई। युवा महापंचायत में शासकीय महाविद्यालय कुरई की छात्रा कु दीक्षा झारिया ने सहभागिता की।इस युवा महापंचायत के सीधे प्रसारण को प्राचार्य बी.एस. बघेल की गरिमामयी उपस्थिति में  समस्त स्टाॅफ जिनमें पवन सोनिक, कार्यक्रम प्रभारी पंकज गहरवार, डाॅ. श्रुति अवस्थी, डाॅ. मधु भदौरिया, डाॅ. अखिलेश शेन्डे, डाॅ. कंचनबाला डावर, जयप्रकाश मेरावी, संतोष कुमार चंचल, डाॅ. राजेश चैरसिया, योगेश कुमार तिवारी, अलका नागले, डाॅ. सतीश कुमार झारिया, अंकित गोयनर, तीजेश्वरी पारधी एवं बेबी रेहाना अंसारी के साथ-साथ विद्यार्थियों ने देखा।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال