जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधुओं की मीटिंग हुई संपन्न
सुलतानपुर। जुलाई माह की उद्योग व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा व्यवसायिक समस्याओं की चर्चा परिचर्चा करते हुए आजादी के 75वें वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी व्यापारी संगठनों से आम जनमानस एंव व्यापारियों में जागरूकता लाने के लिऐ जागरूकता अभियान चलाने की अपील की गई। प्रस्तावित ज़िला व्यापार बन्धु की बैठक का एजेंडा रहा- शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण, वेंडिंग जोन व ई- रिक्शा के संबंध मे, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकानों के संबंध में,सड़क को गड्ढा मुक्त कराने के संबंध में, जल निगम द्वारा सड़क पर मरम्मत के संबंध में, पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ने के संबंध में, पयागीपुर फ्लाईओवर के दोनों तरफ सड़क मरम्मत व स्ट्रीट लाइट चालू करने के संबंध में, जिला पंचायत द्वारा विरसिंहपुर में ध्वस्त दुकान वालों से किराया वसूली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मौके पर काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष अशोक कसौधन, जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता, नगर वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, नगर अध्यक्ष रवि सोनी और नगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार दिव्या एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
Tags
व्यापार समाचार