समाजसेवी हिना किन्नर ने राम लला का पूजन-अर्चन कर लिया आशीर्वाद

समाजसेवी हिना किन्नर ने राम लला का पूजन-अर्चन कर लिया आशीर्वाद

केएमबी सौरभ शुक्ला

अयोध्या। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री हिना किन्नर अयोध्या पहुंच श्रीराम लला के पूजन-अर्चन कर समाज की भलाई के लिए अनुनय विनय कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान हिना किन्नर ने हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन और श्रीराम जन्म भूमि का भी दर्शन किया। बातचीत के दौरान समाजसेवी हिना किन्नर ने बताया कि किन्नर समाज को भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त। भगवान श्रीराम ने किन्नर समाज को आशीर्वाद दिया था कि आप सबकी लोग पूजा करेंगे और समाज मे किन्नरों को सम्मान की नजर से देखा जाएगा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आशीर्वाद की ही देन है कि इस कलिकाल में समाज का हर व्यक्ति किन्नरों को पूजता एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करता है। किन्नर समाज से आशीर्वाद प्राप्त कर लोग अपने आपको धन्य समझते है। समाजसेवी हिना ने कहा कि श्री हनुमानजी महराज कलयुग के एकमात्र देवता हैं जो अपने भक्तों की हर मनोकामना की पूर्ति करते हैं। इसलिए सभी से अनुरोध है कि अपने व अपने समाज के कल्याणार्थ हनुमानजी महराज की शरण मे जाइये और इस लोक से साथ अपना परलोक भी संवारिये। अयोध्या दर्शन के दौरान समाजसेवी हिना किन्नर के साथ मालती किन्नर, रामकली किन्नर, सुरभि किन्नर, वीरेंद्र कुमार शुक्ला, पंकज, राम शंकर व मनोज मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال