जिला उद्यान विभाग ने किसानो को दिया निशुल्क प्याज का उन्नत बीज, किसानों में निशुल्क बीज पाने का देखा गया उल्लास
बांदा। 8 अगस्त सोमवार को बांदा जिला उद्यान विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों को प्याज के उन्नत किस्म के बीजों का वितरण जिला उद्यान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच किसानों को बीज का वितरण किया गया जिसमें से किसान राममिलन निवासी बबेरू, सतीश व राजबहादुर करैहा बड़ोखर ब्लॉक की महिला किसान गौरा आदि ने बीज प्राप्त किया। भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ कुमार वीज वितरण में मौजूद रहे। जिला उद्यान विभाग अधिकारी राजेंद्र कुमार ने विस्तृत जानकारी दी कि लगभग 100 किसानों को अभी तक प्याज का उन्नति बीज का वितरण किया जा चुका है। एक दो दिन में तकरीबन ग्रामीण अंचल में जाकर अपने कर्मचारियों के साथ 100 किसानों को बीज वितरण की प्रतिक्रिया पूरी करके 200 किसानों का लक्ष्य पूरा करेंगे। समय समय पर लगातार जानकारी प्रसारित करते रहेंगे। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों के अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसान समय समय पर इन लाभकारी योजनाओं को पाने के लिए विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। निःशुल्क प्याज का बीज प्रप्त कर किसानों के चेहरे खिल उठे। लाभार्थी किसानों के अंदर गजब का उल्लास देखने को मिला। लाभार्थी किसानों ने बातचीत में कहा कि उद्यान विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। सभी किसान भाइयों से अपील है कि इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में वृद्धि करें
Tags
कृषि समाचार