विश्व आदिवासी दिवस में उमड़ा जनसैलाब, तहसीलदार दिनेश ऊईके ने किया रक्तदान

विश्व आदिवासी दिवस में उमड़ा जनसैलाब, तहसीलदार दिनेश ऊईके ने किया रक्तदान

केएमबी श्रवण कामड़े

बिछुआ। बिछुआ नगर के दशहरा मैदान में 9 अगस्त विश्व को आदिवासी दिवस भव्य रूप से मनाया गया जिसमें आदिवासी समाज के महिला व पुरुष अपनी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर अलग-अलग गावो से रैली के माध्यम से आदिवासी लोग पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीलदार दिनेश कुमार ऊईके, जनपद पंचायत सतीश भलावी, पाला सरेआम, बालगोविंद पंद्रे, जयपाल ऊईके, सुरेश परतेती व वरिष्ठ जन की उपस्थित में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिवनी की गायिका सुमन वशंकार के द्वारा गोंडी लोकगीत गानों की प्रस्तुती दी गई। साथ ही कन्या परिसर के छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक लोकगीत का प्रदर्शन किया। वही बिछुआ विकासखंड के 50 पंचायतों के नवनिर्वाचित सदस्यों सरपंचो का गमछा व बड़ा देव ठाना की फोटो देकर सम्मानित किया गया। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर विशेष रूप से बिछुआ तहसीलदार दिनेश कुमार ऊईके ने भी अपना ब्लड डोनेट किया। रक्त कोष के अधिकारी सिविल सर्जन डॉ सुराना के द्वारा डोनेट किए गए को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रक्त दान में लगभग 30 से 35 युवाओं ब्लड डोनेट किया। कार्यक्रम में दस हज़ार से अधिक आदिवासी समाज का उमड़ा जन सैलाब। आदिवासी समाज द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया। मंच का संचालन रामदास ऊईके व दया ऊईके के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रमोद बट्टी रेशम धुर्वे, सुरेश ऊईके, रामदस ऊईके, बड़ा देवठाना के जानिकराम सराठे, मुकेश धुर्वे, अरुण कुमार सराठे, राजकुमार मरावी, झीटो बाई, धुर्वे शुभम परतेती, संतोष भलावी, शंकर ऊईके, उपदेश सिरसम व सभी सर्व आदिवासी समाज के सगा जन उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال