मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण तो कई का किया शिलान्यास
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईटीआई ग्राउण्ड में रु0 143 करोड़ की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 19 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आईटीआई मेंहनगर का निर्माण, आईटीआई मार्टिनगंज का निर्माण, घाघरा नदी के दाएं तट पर स्थित गांगेपुर मठिया रिंग तटबंध का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाऊ मोहम्मदपुर का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर को उच्चीकृत करते हुए 100 शैय्या चिकित्सालय भवन का निर्माण, ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट आजमगढ़ का निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने लारपुर साहब अली संपर्क मार्ग का निर्माण, कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा फार्म का सुदृढ़ीकरण, मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसमिनेशन सेंटर अतरौलिया का निर्माण तथा परशुरामपुर से एमजी बंधा संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा मंच से विभिन्न योजनाओं में 20 पात्र लाभार्थियों में डेमो चेक, स्वीकृति पत्र व आवास की चाभी प्रदान की गयी। जिसमें सूर्य देई, सुभाष चन्द्र को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में, तारा देवी, अंजू देवी को इन-सीटू योजना में, पूनम, कुसुम को स्वयं सहायता समूह को सीसी डेमो चेक, बादामी एवं मीना को मुख्यमंत्री आवास योजना में चाभी, अनीता प्रजापति को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में आवास की चाभी, बुद्धु राम को पीएम स्वनिधि योजना में, प्रमोद कुमार यादव को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में, राजधारी यादव को ओडीओपी में, दयाराम को मोटर साइकिल विथ आई0बाक्स, याहिया अंसारी को थ्री व्हीलर एवं विथ आईस बाक्स, ममता एवं जय भारत को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड योजना में, अर्पिता यादव को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में, अंजलि शर्मा को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में, जयाराम को घरौनी वितरण एवं अनन्त प्रताप भारती को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन में योजना में स्वीकृति पत्र, डेमो चेक वआवास की चाभी प्रदान की गयी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आजमगढ़ ऋषि मुनियों व साहित्यकारों की धरती है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने ऋषि-मुनियों, क्रांतिकारियों एवं साहित्यकारों की इस पावन धरती को कोटि-कोटि नमन करते हुए हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा की सीट पर भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को देश की सर्वोच्च पंचायत में भेजने पर जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यहां की प्रतिभाओं को राजनीतिक संकीर्णता के कारण आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि देश में आजमगढ़ की ऐसी पहचान बन गई थी, जिसके कारण यहां की प्रतिभाओं को बाहर जाने पर रहने का कमरा नहीं मिलता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनपद की पहचान विकास के बल पर बदल दिया। इस अवसर पर पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह, प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, सुरेश राही, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, यशवंत सिंह, विक्रान्त सिंह ‘रिशु’, मण्डलायुक्त मनीष चौहान, डीआईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, जन प्रतिनिधिगण शकुंतला चौहान, सहजानन्द राय, ध्रुव सिंह, ऋषिकान्त राय, ब्लाक प्रमुखगण व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार