विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

आजादी के अमृत महोत्सव के उत्सव में उनुरखा में घर घर पहुंचा तिरंगा झण्डा

आजादी के अमृत महोत्सव के उत्सव में उनुरखा में घर घर पहुंचा तिरंगा झण्डा

केएमबी गणेश तिवारी

सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील के अखंड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व पर ग्राम प्रधान उनुरखा अजय कुमार द्वारा प्रार्थमिक विद्यालय उनुरखा के बच्चों और शिक्षकों के सहयोग से ग्राम सभा उनुरखा के हर घर तिरंगा पहुंचाया गया इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ और जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि अपने घर पर तिरंगा लगाना गर्व की बात है तिरंगा हमारे अंदर देश प्रेम को जगाता है और देश को आजादी दिलाने में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है और अपने अंदर देश प्रेम के साथ साथ हमें आपसी भेद भाव को मिटाकर देश के लिए जीने के लिए प्रेरित करता है उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिक अपने घर संस्थान और कार्यालय पर तिरंगा जरूर लगाएं और लोगों को तिरंगा लगाने में सहयोग करें इस अवसर पर उनुरखा के कोटेदार श्याम नारायण तिवारी ने  आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व में सभी से अपने घर तिरंगा लगाने के लिए निवेदन किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजय कुमार ने सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया इस मौके पर प्रार्थमिक विद्यालय उनुरखा के प्राचार्य लालचंद मौर्या,शिक्षक दिव्यांश विक्रम सिंह
(जिला मीडिया प्रभारी उप्र प्रा शिक्षक संघ सुल्तानपुर)केशव प्रसाद मौर्या स०अ०,पुनीत सिंह स०अ०,देवतादीन स०अ०,प्रेमचंद तिवारी,वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी,विजय नारायण तिवारी, हरिश्चंद्र तिवारी,सफाई कर्मी आशुतोष शुक्ला, राम प्रकाश,राम उजागिर राजभर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال