फ्यूचर फाउंडेशन इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
सुल्तानपुर। फ्यूचर फाउंडेशन इंटरनेशनल स्कूल चकरपुर जोगिबीर निकट अहिमाने बाजार में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजदी के अमृत महोत्सव को विद्यालय परिवार द्वारा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस पावन अवसर पर ध्वजारोहण के साथ विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक एवं अन्य विविध आयोजनों ने उपस्थित जन समुदाय को पुलकित कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव व काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह, जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, नगर वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीष मिश्रा, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सविता श्रीवास्तव व क्षेत्र अध्यक्ष पायगीपुर से चंद्रदेव मिश्रा, दरियापुर से हनुमान त्रिपाठी व अन्य सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए। संस्था के प्रबंधक एवं काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार द्विवेदी ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
शिक्षा समाचार