शासकीय महाविद्यालय कुरई, सिवनी (मप्र) में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई जिला सिवनी (मप्र) में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आजादी की 75 वी वर्षगांठ मनाई गई। ध्वजारोहण महाविद्यालय के प्राचार्य बीएस बघेल ने किया। ततपश्चात राष्ट्रगान और देशभक्ति से ओत प्रोत नारों से महाविद्यालय परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ श्रुति अवस्थी, डॉ कंचनबाला डावर, डॉ मधु भदौरिया, प्रो. पवन सोनिक, प्रो. जयप्रकाश मेरावी, डॉ अखिलेश शेंडे, तीजेश्वरी पारधी, डॉ राजेश चौरसिया, डॉ सतीश झारिया, डॉ रविन्द्र अहिरवाल, बेबी रेहाना अंसारी, अलका नागले, अंकित गोयनर के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पंकज गहरवार ने किया। महाविद्यालय के समस्त छात्र छत्राओ ने रिमझिम बरसात के होते हुए भी तिरंगा यात्रा निकाली और इस पावन अवसर पर गीत गायन व भाषण देकर राष्ट्रप्रेम व भाईचारे की भावना को मजबूत बनाने का आव्हान किया।
"हमारे खून की एक तासीर हैं,
हम मुश्किलों में किनारा नही करते"
Tags
विविध समाचार