विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

रियल म्यूजिकल इवेंट ग्रुप के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम देशभक्ति गानों की शानदार प्रस्तुति

रियल म्यूजिकल इवेंट ग्रुप के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम देशभक्ति गानों की शानदार प्रस्तुति

गायक सबील खान व शीतल कठोड़े के द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गानों की प्रस्तुति से श्रोतागण में जोश और उत्साह

केएमबी श्रावण कामडे

बिछुआ। आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में इंडियन एकता क्लब व मध्य प्रदेश मीडिया संघ बिछुआ के तत्वधान में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन पुराना बस स्टैंड बिछुआ में किया गया। नागपुर से आए द रियल म्यूजिकल इवेंट ग्रुप के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गानों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें नागपुर के प्रसिद्ध गायक सबील खान के द्वारा संदेशे आते हैं तू मेरा कर्मा है तेरी मिट्टी में मिल जावा के शानदार देशभक्ति गानों की प्रस्तुति दी गई, तो वहीं थोड़े शीतल कठोड़े के द्वारा भी ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो देशभक्ति गानों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिससे श्रोता गण में काफी उत्साह व जोश दिखाई दिया। कार्यक्रम में भारी तादात में श्रोतागण की उपस्थिति रही। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में गायकी कि दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके बिछुआ क्षेत्र लोहारबत्तरी के ऋतुराज दीक्षित ने भी शानदार गानों की प्रस्तुति दी। ऋतुराज के देशभक्ति गानों पर श्रोता गन झूमते हुए नजर आए श्रोतागण ने भारत माता की जय बोलकर ऋतुराज दीक्षित का स्वागत किया। नागपुर के म्यूजिकल इवेंट ग्रुप के संचालक, तबला वादक, ढोलक मास्टर, ऑर्गन वादक ने भी अपनी उपस्थिति देकर एक शाम शहीदों के नाम की रात को देशभक्ति गानों से रंगीन बना दिया। कार्यक्रम का दौर देर रात तक चलता रहा जिसमें श्रोतागण भी अपनी उपस्थिति कार्यक्रम के अंत तक बनाए रखी। कार्यक्रम का संचालन दयाराम ऊईके के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में इनकी रही अहम भूमिका इंडियन एकता क्लब बिछुआ एवं मध्य प्रदेश मीडिया संघ बिछुआ सदस्यों की अहम भूमिका रही जिसमें इंडियन एकता क्लब के नरेश कुरोथे, मोहम्मद सकील कुरैशी, मुकेश कुरोठे, अर्जुन कामडे, इरशाद अली, बबलू पेंटर, निजाम कुरेशी शेख ताज, वकील कुरेशी, मंगलेश कटारे, चिंटू मिस्त्री, सब्बू खान, राहुल कुरोठे मध्य प्रदेश मीडिया संघ के हेमराज मांडेकर, श्रावण कामडे, मुकेश कुरोठे का विशेष योगदान रहा। नगर के कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ नागरिक चौरई विधानसभा प्रभारी प्रीतम सिंह पटेल, सनराइज पब्लिक स्कूल के संचालक सुनील चौरागड़े, विद्युत विभाग के जेई सलामें, राजेंद्र सोनी, अनुराग शर्मा, सुधीर पसीने, मोहन सोनी, पुलिस विभाग से एसआई महेंद्र मिश्रा, चंद्रशेखर सोनी व स्टाफ भी मौजूद रहा।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال