विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

"माँ तुझे प्रणाम योजना" में कुमारी दीक्षा झरिया छात्रा शासकीय महाविद्यालय कुरई का हुआ चयन

"माँ तुझे प्रणाम योजना" में कुमारी दीक्षा झरिया छात्रा शासकीय महाविद्यालय कुरई का हुआ चयन

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ से जुड़ी छात्रा कु0 दीक्षा झारिया का म0प्र0 शासन की स्वर्णिम योजना ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ के लिए चयनित हुई है। इस योजना के तहत दीक्षा को अंतर्राष्ट्रीय सीमा का भ्रमण कराया जाएगा। दीक्षा 26 अगस्त 2022 को वाघा बॉर्डर की यात्रा के लिए रवाना होंगी। दीक्षा को वाघा हुसैनीवाला बॉर्डर, जलियांवाला बाग, अमृतसर सहित अन्य प्रमुख स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। दीक्षा की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं दीक्षा के उज्जवल भविष्य की कामनाएँ की। विदित होवे की माँ तुझे प्रणाम योजना का उद्देश्य युवाओं में देश प्रेम को बढ़ाना साथ ही सीमाओं की सुरक्षा कर रहे सैनिको के प्रति आदर सम्मान की भावना विकसित करना हैं। दीक्षा बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली एवं होनहार छात्रा रही है। दीक्षा के इस स्वर्णिम उपलब्धि पर महाविद्यालयीन प्राचार्य बीएस बघेल एवं स्टॉफ ने पुष्पहार व गुलदस्ते से स्वागत किया। दीक्षा महाविद्यालय में अध्ययन के दौरान पठन पाठन के अलावा महाविद्यालयीन अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर अनेक विधाओं में भागीदारी कर पारितोषिक प्राप्त किया है। दीक्षा कहती हैं कि मेरी ख्वाईश थी कि एक बार देश की सीमा पर जाकर देश के जवानों से मुलाकात करूँ, देखू और उन्हें भारत माँ की रक्षा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करूँ। दीक्षा ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पंकज गहरवार, डॉ श्रुति अवस्थी, डॉ कंचनबाला डावर, डॉ मधु भदौरिया, श्रीमती तीजेश्वरी पारधी, प्रो पवन सोनिक, प्रो जयप्रकाश मेरावी, डॉ सतीश झारिया, डॉ रविन्द्र अहिरवाल इत्यादि शिक्षकों का आभार प्रकट किया।

1 टिप्पणियाँ

  1. "मां तुझे प्रणाम योजना" में शासकीय महाविद्यालय उरई की छात्रा कुमारी दीक्षा झारिया के चयनित होने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال