2

दर्दनाक हादसा! ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में तीन की मौत जबकि 6 अन्य घायल

दर्दनाक हादसा! ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में तीन की मौत जबकि 6 अन्य घायल

केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। बीती रात 2:30 बजे के आसपास अनियंत्रित ट्रक ने प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर आ रहे ईरिक्शे को टक्कर मार दिया। भीषण हादसे में ई रिक्शा सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 अन्य लोग हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों की चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ई रिक्शा ड्राइवर को ई रिक्शे को काटकर निकालना पड़ा। गंभीर रूप से घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सुल्तानपुर जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। सभी ई रिक्शा सवार प्रतापगढ़ में दुर्गापूजा झांकी का कार्यक्रम कर वापस सुल्तानपुर लौट रहे थे। विदित हो कि अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र त्रिसुंडी में देर रात यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतकों में खैराबाद सुलतानपुर निवासी अजय पुत्र मिठाई लाल उम्र 25 साल, राहुल निषाद पुत्र जगदीश चुनहा, राजेंद्र निषाद पुत्र भट्टू बेचूंखा का पुरवा शामिल हैं।  घायलों में रोहित पुत्र श्याम बहादुर थाना कोतवाली नगर, कुमकुम सिंह पुत्री ओमप्रकाश जिला गोंडा थाना सेजिया, राजवंत पुत्र धर्मराज निषाद रतनपुर कोतवाली नगर, राधा सोनी पति सतीश सोनी थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर के हैं। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर घायलों का हालचाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6