2

मेंहनगर चौकी मनियरा में फूड प्वाइजनिंग से 26 वर्षीय महिला की मौत,12 लोगो की हालत बिगड़ी

मेंहनगर चौकी मनियरा में फूड प्वाइजनिंग से 26 वर्षीय महिला की मौत,12 लोगो की हालत बिगड़ी

केएमबी दीपक सिंह

लालगंज आज़मगढ़। मेंहनगर के चौकी मनियारा में एक ही परिवार में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 12 लोग डायरिया से पीड़ित हो गए जिनमें से अनीता उम्र 26 वर्ष की मृत्यु हो गई है ।चार लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर में इलाज चल रहा है जबकि एक मरीज को जिला अस्पताल हीमोग्लोबिन कम होने के कारण भेजा गया। इस समय सबकी स्थिति सामान्य है। पूरे गाँव में दवा का छिड़काव कराया गया। सब को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर दवाई दी गई तथा उपजिलाधिकारी संत रंजन व डिप्टी सीएमो उमाशरण पांण्डेय ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। सभी लोगों को हिदायत दी गई की पानी को उबालकर पीए। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। मौके पर डॉक्टर देवमणि, डॉ अमित कुमार सिंह, सतीश कुमार फार्मासिस्ट, डीपीएम रवि कुमार, सीएचो कविता देवी, आशा कार्यकर्ती व आशा संगिनी सहित स्वास्थ्य टीम उपस्थित रही।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6