खाकी के कहर से कराहते पत्रकार अशोक लाट पर करते धरना-प्रदर्शन
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने की पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों की न्यायिक जांच की मांग
दोषी अधिकारियो व संबंधित पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर कार्यवाही कराए जाने की मांग
बांदा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जनपद में पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर के मांग की गई कि अवैध खनन कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों पर पुलिस की प्रताड़ना एवं फर्जी मुकदमों से सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जिलाधिकारी बांदा के नाम पत्र के माध्यम से बताया कि नरैनी क्षेत्र जनपद बाँदा से लगातार ओवरलोड व अवैध खनन की सूचनाएं समस्त पत्र पत्रिकाओं व इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीडिया के माध्यम से मिल रही थीं। बीते 25/09/2022 को सात पत्रकार भूमिधरी पट्टा लहुरेटा खंड व अन्य अवैध खनन क्षेत्रों में कवरेज करने गए थे। बालू माफियाओं द्वारा पत्रकारों से आई कार्ड की मांग की गयी। वैध आई कार्ड दिखाए जाने के बाद बंदूक के दम पर डरा धमकाकर बैठा लिया गया। मोवाइल से अवैध खनन व ओवरलोडिंग के वीडियो हटाए जाने का दबाव बनाया गया। ऐसा न करने पर सभी को थाने ले जाया गया। उनके साथ सीओ नरैनी व थाना प्रभारी द्वारा जमकर मारपीट की गयी। सभी के मोबाइल छीन लिए गए साथ ही वीडियो फोटो डिलीट कर दिये गये व फर्जी रंगदारी के मुकदमे दर्ज कर बाँदा जेल भेज दिया गया। पुलिस की खनन माफियाओं से सांठगाठ के चलते मीडियाकर्मियों पर इस अत्याचार से जनपद के सभी मीडिया कर्मियों में सरकार के प्रति जमकर आक्रोश है। मीडिया कर्मियों का शासन एवं सरकार के विरुद्ध अशोक लाट कचेहरी परिसर, बांदा में लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है। ऐसी घटनाओं से आम जनमानस में भी सरकार एवं प्रशासन की छवि खराब हो रही है। सम्बन्धित मामले की निष्पक्ष व न्यायिक जांच कराते हुए दोषियों व संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराए जाने की मांग की गई है।
.
expr:data-identifier='data:post.id'