2

मध्य प्रदेश मीडिया संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रवण कामडे के प्रयास से दिव्यांग को मिली ट्राईसाईकिल

मध्य प्रदेश मीडिया संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रवण कामडे के प्रयास से दिव्यांग को मिली ट्राईसाईकिल

विकलांग व्यक्ति को मिली ट्राईसाईकिल जिससे विकलांग खुश हुआ

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। मध्य प्रदेश मीडिया संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रावण कामडे एवं हेमराज मांडेकर व आकाश कोचे के प्रयास से दिव्यांग व्यक्ति को मिली ट्राईसाईकिल। ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग व्यक्ति को अपार खुशी हुई। बता दें कि कई दिनों से जनपद पंचायत में चक्कर काट रहे दिव्यांग व्यक्ति पर मध्य प्रदेश मीडिया संघ की नजर पड़ी। मध्य प्रदेश मीडिया संघ के अध्यक्ष श्रावण कामड़े इधर उधर भटक रहे दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल मिलने पर संतोष व्यक्त किया और उन्होंने बताया कि जब मामला पत्रकार आकाश कोचे के सामने आया तब जनपद पंचायत सीईओ ममता कुलस्ते को अवगत कराया गया  सीईओ ममता कुलस्ते के द्वारा के मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल विकलांग व्यक्ति को ट्राईसाईकिल प्रदान की गई। दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकल देते समय जनपद पंचायत के अध्यक्ष सतीश भलावी, उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6