केवलारी सिविल अस्पताल में लग रहा अव्यवस्थाओं का अंबार, संवेदनहीन नज़र आ रहे ज़िम्मेदार

केवलारी सिविल अस्पताल में लग रहा अव्यवस्थाओं का अंबार, संवेदनहीन नज़र आ रहे ज़िम्मेदार

केएमबी दिनेश नागवंशी

केवलारी। जैसा कि आप सभी को विदित है कि सिविल अस्पताल केवलारी में अव्यवस्थाओं के चलते क्षेत्र के लोग परेशान हैं, कुछ तो लापरवाही की भेंट चढ़ कर असमय काल के गाल में समा रहें है। इस संबंध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार अधिकारियों का रवैया भी संवेदनहिन नजर आ रहा है। इस संबंध में दिनांक 14/09/2022 को युवा इकाई केवलारी द्वारा पूर्व में भी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) केवलारी को ज्ञापन सौंप कर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं में सुधार करवाने एवं लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की गई थी किंतु आज दिनांक तक स्थानीय प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है, जिस वजह से युवा इकाई केवलारी के द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 28/09/2022 दिन बुधवार को चांदनी चौक स्टेट बैंक के बाजू में एक दिवसीय धरना आंदोलन एवं एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। आप सभी क्षेत्रवासियों से विनम्र आग्रह है कि आप अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस परिवर्तन का हिस्सा बने, धन्यवाद।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال