सैयद शाह हुसैन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर मिस्कीनी समाज के लोगो ने सौपा ज्ञापन
सिंगोड़ी। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिंगोडी अंजुमन मुस्लिम इस्लाहुल कमेटी एवं मुस्लिम समाज के द्वारा गद्दी नशीन सैय्यद बाबा शाह हुसैन साहब के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप फरीदी गुलशन ग्रुप में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई जिससे समस्त मुस्लिम समाज के लोगो को ठेस पहुंची है जिसके खिलाफ सिंगोड़ी पुलिस चौकी में ग्राम सिंगोड़ी सहित आसपास के अन्य ग्रामो के मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने सैयद बाबा शाह हुसैन के खिलाफ की गई टिप्पणी का विरोध प्रदर्शन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सिंगोड़ी पुलिस चौकी प्रभारी राजेश साहू को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने मांग की है कि इस ग्रुप के माध्यम से जिस भी व्यक्ति ने सैयद बाबा शाह हुसैन साहब के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी की है उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए और जितने भी लोग इस मकसद के पीछे है उनको चिंहित कर उनके ऊपर कार्यवाही की जाये। अभद्र टिप्पणी को लेकर समस्त मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस अवसर पर रजोला, पिंडरई डवीर, खकरा चौरई सहित अन्य ग्राम के मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सिंगोडी चौकी प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगो ने ज्ञापन दिया है। हमारे द्वारा साइबर सेल की मदद के माध्यम से इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।
Tags
विविध समाचार