के एम बी ब्यूरो सुधीर राय
आज दिनांक 04/09/2022 को राष्ट्रीय सैथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा संगठन के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही , साइकिलिस्ट एवं मोटरसाइकिलिस्ट पूर्वांचल के गौरव, भाई श्री उमा सिंह को उनके एडवेंचर स्पोर्ट में किये गये विशिष्ट कार्यो को देखते हुये मातृ शक्ति एवं प्रबुद्धजनों द्वारा सम्मानित किया गया। ये सम्मान समारोह शिवशक्ति लॉन तारामंडल गोरखपुर में आयोजित किया गया।
श्री उमा सिंह पहले भारतीय है जो देश के 28 राज्यो की राजधानी मात्र 73 दिनों में 12271 किलोमीटर की दूरी को साइकिल से तय किया है। ये इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है।
दूसरी उपलब्धि अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर 15 अगस्त 2021 को साइकिल से अप एवं डाउन का रिकार्ड बनाने वाले प्रथम भारतीय है।
तीसरी उपलब्धि कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक बिना सोये 63 घण्टे लगातार मोटरसाइकिल चलाकर 3669 किलोमीटर को तय करके लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया।
चौथी उपलब्धि बीते 15 अगस्त को नेपाल के 4 पर्वत श्रृंखलाओ पर साइकिल से चढ़ाई करके कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में
श्रीमती इंदू सिंह( शिव शक्ति लॉन) श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती ममता सिंह प्रताप कोचिंग सेंटर, श्री हरिप्रसाद मल्ल, डॉक्टर लाल बहादुर सिंह, श्री अनुपम मल्ल, श्री राजेश मल्ल लखनौर, श्री गिरिजेश सिंह, श्री मनोज सिंह सैथवार, वैज्ञानिक सुधाकर सिंह, राहुल सिंह, श्री रामाश्रय सिंह महासभा पूर्व अध्यक्ष , श्री राघव सिंह डीएफओ, श्री मनोज सिंह सैंथवार, डॉ सुरेश सिंह, श्री मैनेजर सिंह, इंजीनियर श्री सर्वजीत सिंह, श्री बृजेश सिंह, डॉ श्री बृजेन्द्र सिंह जनवार, डॉक्टर सुरेश सिंह डॉक्टर संगम सिंहMD श्री अशोक सिंह, श्री हरेंद्र सिंह, श्री सत्य प्रकाश सिंह, श्री अजय सिंह, श्री प्रभु नारायण सिंह, श्री अभय प्रताप सिंह, श्री आदित्य सिंह, श्री अवध बिहारी सिंह, श्री विशाल सिंह ,श्री रजनीश सिंह जनवार, श्री अनिल सिंह, सुधीर सिंह सिहटीकर, श्री संतोष सिंह एडवोकेट श्री शैलेंद्र बहादुर सिंह एडवोकेट,श्री आनन्द सिंह, श्री गंगा सिंह शस्त्रवार, श्री नरेन्द्र सिंह फौजी, श्री आनन्द सिंह, श्री त्रिलोकी सिंह,डॉ राजेश सिंह, श्री शशि प्रताप सिंह, श्री नीरज सिंह, श्री संजय सिंह, श्री श्याम सिंह,इत्यादि लोगो की भारी संख्या में उपस्थिति रही।