2

शासकीय महाविद्यालय कुरई के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना व राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कैरियर मित्रों व स्वंयसेवकों ने पल्स पोलियो अभियान में सहयोग किया

शासकीय महाविद्यालय कुरई के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना व राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कैरियर मित्रों व स्वंयसेवकों ने पल्स पोलियो अभियान में सहयोग किया

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पंकज गहरवार ने कहा कि आइए देश-दुनिया से इस घातक बीमारी को मिटाकर स्वस्थ्य समाज बनाने में हम अपना अमूल्य योगदान दें।
पल्स पोलियो अभियान के तहत अपने 0-5 वर्षीय अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं, जिससे एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकें। इस अभियान की सफलता में तीजेश्वरी पारधी, डॉ कंचनबाला डावर, प्रो. जयप्रकाश मेरावी, सारंग लडविकर का सहयोग रहा। स्वंयसेवक शिफा अंजुम, रेहाना खान, दुर्गा गिरी, रीना, रागिनी हरिनखेड़े, निकिता नागवंशी, चंद्रिका रजक, अभिषेक नागवंशी ने कहा कि 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा यानी 2 बूंद जिंदगी की किसी अमृत से कम नही हैं। ये वो दवा है जो बच्चों को अपंगता से बचाती हैं। "आओ मिलकर सब करें चढ़ाई,
पोलियो से करें, सब मिलकर लड़ाई"।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6