2

विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुई संगोष्ठी एवम शंकर वन का किया गया भ्रमण

विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुई संगोष्ठी एवम शंकर वन का किया गया भ्रमण

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ जिला छिंदवाड़ा के भूगोल विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर 2022 को "पर्यटन पर पुनर्विचार" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया यह आयोजन भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर पी यादव और आइक्यूएसी प्रभारी डॉ.पूजा तिवारी के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरपी यादव ने अपने वक्तव्य द्वारा पर्यटन के महत्व को लेकर विचार साझा किए एवं आइक्यूएसी संयोजक डॉ. पूजा तिवारी ने बताया कि पर्यटन से बौद्धिक विकास होता है। मुख्य वक्ता के रूप में रामप्रकाश डेहरिया ने बताया कि पर्यटन रोजगार के अवसर और अर्थव्यवस्था में योगदान देता है। संगोष्ठी के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन में भूगोल विभाग के सभी छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय समस्त स्टाफ शंकर वन नामक पर्यटक एवम दार्शनिक स्थल पर सैर करने हेतु ले जाया गया। शंकर वन पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने वहां की भौगोलिक धार्मिक सांस्कृतिक महत्व को समझा और जाना। कार्यक्रम का संचालन मीना ठाकरे द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन लेफ्टिनेंट रघुवीर उईके द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम सहायक प्राध्यापक दुजारी बोसम, डॉ.अजीत डेहरिया, डॉ. नवीन वर्मा, डॉ.स्मिल बेलिया, डॉ. कविता चहल, डॉ.संतोष उपाध्याय, डॉ.मनीता कौर विरदी, डॉ.नवीन चौरसिया, डॉ.फरहत मंसूरी, मनीष पटेल, यशोदा उईके एवं डॉ.सुनीता सोलंकी, शिवानी सोनी, डॉ.ज्योति राजोरिया, जयगोविंद सनोडीया डॉ. संतोष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे साथ ही महाविद्यालय एमए भूगोल की छात्र छात्राएं मानिकराम सीलू, निशा इरपाची, कल्पना बोबड़े, पूजा राजपूत, शिवानी मेश्राम, सोमेश साहू, नीलम परानीया, मनीष साहू, हिम्मत पहाड़े आदि ने शंकर वन का भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति को समझा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6