2

शासकीय कन्या स्कूल की बालिकाओं को महिला सुरक्षा व मानव दुर्व्यवहार के संबंध में दी गई जानकारी

शासकीय कन्या स्कूल की बालिकाओं को महिला सुरक्षा व मानव दुर्व्यवहार के संबंध में दी गई जानकारी

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। नगर परिषद बिछुआ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की बालिकाओं को थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया द्वारा महिला सुरक्षा व मानव दुर्व्यवहार चेतना बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों अबस कैटरिंग परिचित व अपरिचित लोगों के साथ ना बैठे, बच्चों को अवैध कारोबार के लिए प्रेरित, अनजान आदमी के साथ न बैठे, साइबर क्राइम की फाइल सोच समझकर ही खोलें व अन्य संबंध में बालिकाओं को जागरूक कर जानकारी दी गई। थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने यह भी बताया कि भोपाल पुलिस महिला शाखा द्वारा महिला सुरक्षा व मानव दुर्व्यवहार महिला बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु यह अभियान सभी जगह चलाया जा रहा है। इस दौरान उपस्थित पुलिस विभाग से एसआई महेंद्र मिश्रा, लता श्रीवास, डेहरिया स्कूल का टीचर स्टाफ व मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6