सुल्तानपुर की चर्चित विधानसभा इसौली एक बार फिर सुर्खियों में

सुल्तानपुर की चर्चित विधानसभा इसौली  एक बार फिर सुर्खियों में 
 
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
 सुल्तानपुर। जिले की चर्चित विधानसभा इसौली एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इसौली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडे ने मौजूदा विधायक मोहम्मद ताहिर खान की धड़कनें बढ़ा दी हैं। विधानसभा चुनाव की मतगणना का मामला हाईकोर्ट में पहुंचने से मौजूदा इसौली विधानसभा के विधायक ताहिर खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीजेपी के प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी ने बढ़ाया ताहिर की मुश्किलें। बीजेपी के प्रत्याशी रहे ओम प्रकाश बजरंगी ने आरो के ऊपर मतगणना में गंभीर अनियमितता के आरोप लगाए थे। बातचीत के दौरान ओमप्रकाश बजरंगी ने बताया कि 10 मार्च को गिनती के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी जिसका विरोध मेरे द्वारा किया गया था लेकिन गलत तरीके से ताहिर को जिताया गया। आरो ने मेरी एक भी बात नहीं सुनी।  बजरंगी ने आरो को लिखित तहरीर देखकर ईवीएम और बैलट पेपर धांधली का आरोप लगाया था।  बजरंगी ने  पुनः रिकाउंटिंग करवाने की मांग भी की थी। बजरंगी का कहना है कि वह लगभग 6000 हजार वोटों से आगे चल रहे थे लेकिन मौके पर रहे आरो ने एक भी बात नहीं सुनी और सपा प्रत्याशी मोहम्मद ताहिर खान को विजय घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिया। आरओ के पक्षपात पूर्ण रवैये से क्षुब्ध होकर बजरंगी ने उच्च न्यायालय की लिया शरण लिया। इसौली इसौली विधानसभा के विधायक मोहम्मद ताहिर खान को इसी 5 तारीख को न्यायालय में अपना पक्ष रखना है। आगामी 20 तारीख को उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी और अंतिम फैसला आएगा।इसौली विधानसभा के विधायक के लिए बीजेपी के इसौली विधानसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश  बजरंगी ने मौजूदा विधायक ताहिर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال