नहर की पटरी पर मिले युवक के शव का रहस्य हत्या और आत्महत्या में उलझा
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। जिले की कादीपुर कोतवाली अंतर्गत नहर की पटरी पर एक युवक के शव मिलने का मामला सामने आया है। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव नहर की पटरी पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया है। मामला कादीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव का जहां बुधवार की सुबह नहर किनारे शव मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मृतक के परिजनों को जब शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई तो वह आवाक रह गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक युवक की पहचान विकाश यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव निवासी लक्ष्मणपुर के रूप में की गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर कादीपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कादीपुर से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में है युवक का शव पुलिस के कब्जे में है। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें मृतक ने लिखा है कि कर्ज की वजह से उसने आत्महत्या की है। वह अपनी मौत के लिए स्वयं जिम्मेदार है। खबर लिखने तक मृतक के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।