बदमाशों ने युवक को गोली मारी, हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। बेखौफ बदमाशों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली पेट मे लगने के कारण युवक की हालत चिंताजनक है। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया। दो माह पूर्व भी युवक पर जानलेवा हमला हो चुका है। घटना नगर कोतवाली के एमजीएस चौराहे के पास की है। बताते चलें कि नारायणपुर और सिविल लाइन मोहल्ले से संबंधित दो छात्र गुटों की भिड़ंत में सत्यम सिंह को गोली लग गई। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत हालत गंभीर होने पर सत्यम को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। असलहे से हमला करने आए युवक पर आत्मरक्षा में सिविल लाइन छात्र ने पलटवार किया। प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाम 5 बजे एमजीएस चौराहे के पास घटित घटना के मुख्य आरोपी व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त कर शेष आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार