भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का अनशन तीसरे दिन भी रहा जारी
समाज सेविका सालनी सिंह पटेल सहित कई संगठनों ने दिया समर्थन
बांदा। 20 सितम्बर 2022 को बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अनिश्चितकालीन अनशन पर पहुंच कर सद्गुरु आश्रम के महंत श्री 108 बाबा राजकरण सिंह ने अपने सभी संतो के साथ मिलकर बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अनशन में अपना पूरा समर्थन दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर इस भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती हैं तो हम सभी संत एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस भ्रष्टाचार की आवाज को बुलंद करेंगे और उस वक्त तक इस आवाज को बुलंद करते रहेंगे जब तक दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी सभी राजनीतिक नेताओं एवं समाजसेवियों से अनुरोध किया है कि भ्रष्टाचार की आवाज को बुलंद करें ताकि भविष्य में किसी भी विभाग में कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार न कर सके, और बुंदेलखंड एवं जनपद बांदा के विकास में किसी भी तरीके की कोई भी कमी ना हो सके। इस मौके पर लल्लू महाराज, भोले महराज, धर्मदास महाराज, समाज सेविका शालिनी सिंह पटेल, समाजसेवी अजीत सिंह ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, शिव शंकर सिंह, राम सुफल प्रजापति, कमलेश यादव, भोला प्रसाद यादव, बबलू सिंह, कानपुर से आए हुए डॉक्टर अयोध्या सिंह सचान आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार