2

प्रतिबंध के बावजूद पशु बाजार चलता मिलने पर सपा एमएलए मो0 ताहिर पर एफाआईआर

प्रतिबंध के बावजूद पशु बाजार चलता मिलने पर सपा एमएलए मो0 ताहिर पर एफाआईआर

केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। जिले के पूर्व सांसद व इसौली से समाजवादी पार्टी के विधायक ताहिर खान समेत 2 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रोक के बावजूद पशु बाजार लगाने पर उन पर यह कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित पशु बाजार का लाइसेंस सपा विधायक के नाम पर ही था। बता दें कि डीएम रवीश कुमार गुप्ता के आदेश पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने इसका खुलासा किया। एसडीएम सदर सीपी पाठक और क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ बीती रात मौके पर पहुंचे थे। घंटे भर तक जांच पड़ताल की गई थी जिसमें पशुओं के प्रतिबंध के बावजूद बाजार में खरीद-फरोख्त करते हुए पाया गया था। गौरतलब रहे कि प्रदेश सरकार ने वायरस के प्रभाव के चलते पशु बाजार लगाने पर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके विधायक ताहिर के समर्थक बाजार लगवाकर पशुओं की खरीद-फरोख्त कर रहे थे। प्रशासनिक टीम की कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी का माहौल देखा गया था। जिला पंचायत की तरफ से नगर कोतवाली में तहरीर दी गई जिसके आधार पर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है। विधायक ताहिर खान समेत अन्य लोगों के खिलाफ। कार्रवाई से पशु कारोबारियों में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है। पूरा मामला सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से सटे पांचोपीरन इलाके में पशु बाजार से जुड़ा हुआ है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली अंतर्गत पांचो पीरन पशु बाजार है जहां पर पशु बाजार लगती रही है। लंपी वायरस के मद्देनजर शासन ने पशु बाजार पर रोक लगा रखी है। प्रशासनिक और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी जिसमें बाजारों का खुला रहना और लोगों का आवागमन पाया गया था। बाजार में भैंस लाने की सूचना पर एसडीएम सदरसीपी पाठक, एसएचओ नगर कोतवाली, जिला पंचायत, पशु चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजी गई थी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और सहायक राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा नगर कोतवाली में पंजीकृत किया गया है। लाइसेंस पशु बाजार का विधायक के नाम चल रहा था। इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6