2

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने 2 अक्टूबर पूर्व संध्या पर सत्याग्रह धरना दिया

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने 2 अक्टूबर पूर्व संध्या पर सत्याग्रह धरना दिया

केएमबी श्रावण कामड़े 

बिछुआ। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ केंद्रीय प्रबंध समिति भोपाल द्वारा बिछुआ में  गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गांधीवादी तरीके से अपनी जायज मांगों को लेकर गांधी जी की प्रतिमा के सामने बैठकर सत्याग्रह के रूप में धरना दिया गया। लघु वेतन कर्मचारी संघ के द्वारा प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी की पुरानी पेंशन बहाली की जाए, भ्रत्त का पद नाम परिवर्तित कर कार्यालय सहायक किया जाए, प्रदेश में कार्यरत कार्यभारित एवं अकस्मिक कर्मचारियों के 300 दिवस का अवकाश नकदीकरण का लाभ, वर्दी धुलाई, ग्रेड1300 पे के स्थान पर 1800किया जाए, महंगाई भत्ते की राशि का भुगतान स्थाई, कर्मचारियों को सातवां वेतनमान लागू करते हुए अनुकंपा नियुक्ति दी जाए एवं सीधी भर्ती पर रोक लगाते हुए स्थाई कर्मी एवं दैनिक वेतन भोगियों से भरा जावे। अन्य मांग को लेकर सत्याग्रह धरना दिया गया जिसमें बिछुआ मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुखदेव बोबडे उपाध्यक्ष मेवालाल चौरे, सचिव राजू डेहरिया, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद बुनकर, सुनील कामडे, मदन फुलभान शाह, ककोडिया ललित नागरे व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6