उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ में वन्यजीवों के संरक्षण हेतु ली गई शपथ
बिछुआ। नगर के वनांचल के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ में प्राचार्य सीके दुबे के मार्गदर्शन में वन व वन्य जीवों के संरक्षण हेतु शपथ ली गई। वन्य जीव संरक्षण सप्ताह अंतर्गत बाल सभा में आशु भाषण कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पीयूष डोंगरे ने भाषण प्रतियोगिता, विवेक पराड़कर आशु भाषण व कशिश डोंगरे ने कविता पाठ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुंभपानी वन परिक्षेत्र अधिकारी मार्तंड सिंह मरावी के निर्देशन में प्रभारी जीवन सिंह रघुवंशी, संतोष शर्मा, कुरेकर, सुभाष श्रीवास, लीना निगम, मनु मसराम, संगीता आठनेरिया, रीना चौरे, वंदना कवरेती, ज्योति शेरके, सपना खुदरेजिया, श्याम राव दुपारे, छोटू गोनेकर एवं समस्त स्टाफ गन उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार