जय हो!! भारतवंशी ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में लेंगे शपथ
भारतवंशी ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में 28 अक्टूबर को शपथ लेंगे ऋषि सुनक के समर्थन में 200 सांसदों ने वोट दिया जबकि जबकि पेनी मार डोंट को महज 26 सांसदों का ही समर्थन मिल सका। विदित रहे कि ब्रिटेन में कुल सासंदों की संख्या 357 है। ये सांसद उम्मीदवार को ऑनलाइन वोटिंग करके पार्टी लीडर और प्रधानमंत्री का चुनाव करते हैं। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने जाने से भारतवंशियों में खुशी की लहर छाई है। ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के लिए कुल 357 सांसदों में से 100 सांसदों का समर्थन होना जरूरी होता है। इस तरह ऋषि सुनक को बहुमत से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिला है। इस ऐतिहासिक पल पर ऋषि सुनक ने कहा कि वह ब्रिटेन की प्रगति के साथ-साथ विश्व कल्याण के लिए अधिक से अधिक कार्य करेंगे। 200 सांसदों की मिले समर्थन के बाद सुनक 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद का शपथ लेंगे और इसके बाद 29 अक्टूबर को नई कैबिनेट का गठन होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री की रेस में पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन भी शामिल थे। हालांकि, बोरिस ने रविवार को पीएम उम्मीदवार पद से अपना नाम वापस ले लिया।कोरोना काल में किए गए कार्यों के चलते मिला सपोर्ट भारतीय मूल के ऋषि सुनक, बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में देश की इकोनॉमी को मंदी से सफलतापूर्वक उबारने का काम किया।
expr:data-identifier='data:post.id'