38 वर्षीय व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा हाहाकार
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हन्ना हरौरा गांव निवासी शिव कुमार मौर्य की खंभे से लटक रहे तार में विद्युत प्रवाहित होने के कारण उसके चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। विद्युत करंट लगने के बाद आनन-फानन में परिजनों एवं ग्राम वासियों द्वारा शिवकुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर जांच उपरांत डॉक्टर ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजनों एवं ग्राम वासियों को विश्वास न होने पर परिजन इन्हें लेकर जिला अस्पताल आए जहां डॉक्टर ने बताया कि इनकी मौत हो चुकी है। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में परिजन के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे। जिला अस्पताल के द्वारा घटना की सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी गई। कोतवाली नगर द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु शव को भेजा गया। मौके पर मौजूद मृतक के बड़े भाई राजकुमार मौर्य ने बताया कि शिवकुमार अपने पीछे पत्नी एवं दो बच्चों को छोड़ गए हैं। बड़ा बेटा लगभग 16 वर्ष का है जबकि छोटा बेटा लगभग 12 वर्ष का बताया गया। इस हृदय विदारक घटना से परिजन एवं ग्रामवासी स्तब्ध हैं। मृतक की पत्नी एवं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
Tags
विविध समाचार