धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ डीएम व एसपी ने किया पैदल मार्च
सुल्तानपुर। धनतेरस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा थाना क्षेत्र को0नगर अन्तर्गत भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च के दौरान व्यापारियों, दुकानदारों, राहगीरों को सुरक्षा व्यवस्था से आश्वस्थ किया गया एवं धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाये भी दी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना को0नगर सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जनपद सुलतानपुर में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका व महिला सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्रों में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी मय पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख बाजारों, मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई।
expr:data-identifier='data:post.id'